15 दिनों में बोर्ड मूल्यांकन कार्य कराए सीईओ:कुँवर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय में हुई बैठक में शिक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने सीईओ, मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य व पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन का कार्य बेहतर ढंग से होना चाहिए। मूल्यांकन केंद्र से किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो वह त्वरित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सीईओ को 15 दिन में मूल्यांकन कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य एवं पर्ववेक्षकों के साथ मूल्यांकन को लेकर चर्चा की। कहा कि मूल्यांकन को लेकर अनुभवी शिक्षकों की केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाएं बेहतर ढंग से चेक हों और बच्चों की मेहनत के अनुकूल उन्हें नंबर मिल सकें। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई यानी 15 दिनों में किया जाना है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बैठक के उद्देश्य एवं अपर सचिव एनसी पाठक ने मुख्य नियंत्रक, उप नियंत्रक के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी दी। अपर सचिव बीएमएस रावत ने परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों और पर्यवेक्षक के मूल्यांकन संबंधी दायित्व, उप सचिव सीपी रतूडी ने अंकेक्षकों के मूल्यांकन संबंधी जानकारी दी। शोध अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने मूल्यांकन के दौरान त्रुटियां निराकरण एवं दीप चन्द्र जोशी, प्रभारी वित्त अधिकारी द्वारा मूल्यांकन संबंधी वित्तीय निर्देश पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्रउप्रेती, राजीव रावत, इंदु प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |