रामनगर में विभिन्न स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।राजकीय जूनियर हाई स्कूल, तेलधानी-बंबाघेर में नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका के वार्ड में 19 के सभासद शिवि अग्रवाल के द्वारा अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक अच्छा व देशभक्त नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया गया।स्कूल प्रधानाचार्य मो अशरफ मंसूरी,डॉ. जफर सैफी, सहायक अध्यापिका मुमताज सब्बाग, माहेनूर, नाजदा अंसारी, कामिल हुसैन, अभिभावक जुगेश अरोड़ा, बाला कश्यप, प्रेमपाल, नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे। वहीं राजकीय इंटर कालेज ढेला में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव, इस मौके पर प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल,ग्राम प्रधान मदन मोहन,एसएमडीसी अध्क्ष राधिका देवी,नफीस अहमद,दिनेश निखुरपा,संत सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, राइंटा पटगांव थारी में भी प्रवेशोत्सव मनाया गया।शिक्षक डॉ. कन्नू जोशी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत पंजीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |