एकता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकताः पाण्डे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय 79 यूके बटालियन द्वारा रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। सीनियर अंडर ऑफिसर दीपक फुलारा ने अपनी रैंक हर्षित बिष्ट को प्रदान की।एसडी अंडर ऑफिसर वंश चौहान,एसडब्ल्यू अंडर ऑफिसर रितिका रावत,सेकेण्ड अन्डर ऑफिसर विशाल कुमार, कॉरपोरल अजय सिंह तथा लान्स कॉरपोरल की रैंक पंकज कोरंगा को प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे ने रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर एकता और अनुशासन के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर अपनाने के लिए कहा।विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक डॉ.जीसी पन्त ने विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा से राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दिलाया।लेफ्टिनेंट डॉ.कृष्णा भारती ने कैडेटों को एनसीसी के महत्व को बताया। एनसीसी प्रभारी छात्र वर्ग डॉ.डीएन जोशी ने सभी से कतर्व्यनिष्ठा एवं अनुशासन से अपने-अपने दायित्व निर्वहन की आशा व्यक्त कर सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।शबनम व कमलजीत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।अजयसिंह, पंकज कोरंगा,रितिका रावत,निकिता रावत आदि ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया।दीपक फुलारा,हर्षित बिष्ट व श्रुति हाल्सी ने अपने विचार व्यक्त किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |