रामनगर। श्री साईं बाबा का नोवां वार्षिक स्थापना दिवस मंगलवार को श्री साई बाबा की पालकी शोभायात्रा पीरुमदारा साईं मंदिर से बद्रीबिहार किसान इण्टरकालेज,पीरुमदारा चौराहा, टांडा चौराहा,बसई, गुमानपुर चौराहा से कालिया फार्म , मधुबन चौक होते हुए वापिस साईं मंदिर पर पालिकी यात्रा संपन्न हुई।
जिसमें बैंड-बाजा,कासाबैंड, शिव पार्वती, हनुमानजी राधाकृष्ण झांकी थी।मंदिर के मुख्य महंत महेंद्र सिंह नेगी, उमाशंकर गुप्ता,शिव सिंह रावत, नरेश कालिया, राजू कालिया, संदीप अग्रवाल, पूर्व प्रधान जसकार सिंह, निर्मल सिंह, गुड्डू, बंटी, अनुज अग्रवाल, सोमपाल चौहान,कालेमिठाइ, राकेश गुप्ता, रामपाल,शेरु, गोपाल, नंदनी नेगी, कंचन गुप्ता,झलक गुप्ता, शिक्षा,श्वेता, सोनिया कालिया,नयना अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, डौली, सपना रावत, आदि सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पालिकी यात्रा की शोभा बढ़ाने में सहयोग किया।पिरूमदारा पुलिस चौकी के द्वारा व्यवस्था बनाने सहयोग किया गया।यात्रा के समापन पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।