किसान संघर्ष समिति की मांग,किसानों की जली फसल का मुआवजा दिया जाए
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने ग्राम गांधी नगर में आग लगने के कारण गेहूं की 10 एकड़ से भी अधिक फसल जलने का मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि बीते रविवार को ग्राम गांधी नगर में चार किसानों की 10 एकड़ से भी अधिक फसल आग से जल गई थी। इसमें कश्मीर सिंह, मुख्तयार सिंह, हरदीप सिंह व जगतार सिंह की फसल जली थी।आग बुझाने के प्रयास में कुलदीप सिंह के ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना मिलने पर किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सोमवार को ग्राम गांधी नगर का दौरा कर कहा कि घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई विधायक-सांसद या उसका प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है। समिति के सह संयोजक महेश जोशी ने सरकार से मांग की कि जिन किसानों की फसल जली है, उन पर बैंकों का कर्ज भी है। इसलिए सरकार को उन्हें प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा देना चाहिए। साथ ही बैंक के कर्जे को भी माफ करना चाहिए। इस दौरान किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती महेश जोशी मुनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |