सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित भतीजी घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।सड़क हादसे में पिता-पुत्र और उसकी भतीजी घायल हो गई।घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शनिवार की शाम मोहल्ला खताड़ी निवासी मोहम्मद इकबाल घर से बाइक पर सवार होकर अपने ढाई साल के पुत्र सद्दाम और तीन साल की भतीजी इलमा के साथ रिलाइंस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थें। इसी दौरान चोरपानी के समीप अज्ञात कार ने तेजी व लापरवाही से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।अज्ञात कार चालक काशीपुर की ओर को कार लेकर फ़रार हो गया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर 112 को भेजा गया।उन्होंने बताया कि अज्ञात कार की तलाश की जा रही हैं।घायलों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |