रामनगर में मनायी अंबेडकर जयंती
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी पुण्य जयंती के अवसर पर वन ग्राम आमडंडा खत्ता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों, दर्शन को आत्मसात कर उनके बनाये संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।वन ग्राम संघर्ष समिति के संयोजक चिंता राम की अध्यक्षता एवं लालमणि के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बाबा साहब के जीवन , उनके साथ घटी घटनाओं के बारे में बताते हुए उनके विचार शिक्षित बनो ,संगठित हो, संघर्ष करो को सार्थक करने का आव्हान किया। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि आज लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटकर , नफरत फैलाकर एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है जबकि बाबासाहेब का सपना था कि जब तक समाज में जाति -वर्ण व्यवस्था रहेगी तब तक समतामूलक समाज का निर्माण नहीं हो सकता है। व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, चिंताराम ,नंदराम , चंद्रप्रकाश, एसआर टम्टा दौलत राम,जीवन, किरण आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चल कर ही देश एवं समाज आगे बढ़ सकता है। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि वन ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शीघ्र ही विधायक तथा विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा।इस दौरान धन्नो देवी,कुंदन राम, अनोप राम ,पुष्कर ,बहादुर राम ,पितांबर ,मोहन चंद्र ,शिव शंकर ,टिन्कू चंद्रप्रकाश मनमोहन अग्रवाल, चिंताराम ,नंदराम , चंद्रप्रकाश, एसआर टम्टा दौलत राम,जीवन, किरण आर्य, लालमणि आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |