3698 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने 3698 बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी।हाईस्कूल अंग्रेजी हरिद्वार में 1183, देहरादून में 437, उत्तरकाशी में 46, टिहरी में 91, पौड़ी में 86, चमोली में 35, रूद्रप्रयाग में 20, पिथौरागढ़ में 66, चंपावत में 30, अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 26, नैनीताल में 195, उधमसिंह नगर में 1136 अनुपस्थित रहे। जबकि अंग्रेजी की परीक्षा में 119566 पंजीकृत, 116173 उपस्थित और 3393 अनुपस्थित रहे। इंटर संस्कृत की परीक्षा में 17159 पंजीकृत, 16855 उपस्थित और 304 अनुपस्थित रहे। जिनमें हरिद्वार में 24, देहरादून में 23, उत्तरकाशी में 31, टिहरी में 43, पौड़ी में 17, चमोली में 34, रूद्रप्रयाग में 10, पिथौरागढ़ में 20, चंपावत में 9, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 10, नैनीताल में 20, उधमसिंह नगर में 39 अनुपस्थित रहै। इंटर पंजाबी की परीक्षा में 48 पंजीकृत, 47 उपस्थित व 1 अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्र देहरादून जनपद का रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |