वन्य जीवों की प्यास बुझाने को वॉटर हॉल में भरवाया पानी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।कॉर्बेट पार्क में वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए अधिकारियों ने वॉटर हॉल में पानी भरवा दिया है। ताकि गर्मी से वन्य जीवों को निजात मिल सकें। वन्य जीव वाटर हॉल में पहुंचकर पानी पीकर प्यास बुझा रहे हैं। चिलचिलाती धूप हर किसी को झुलसा रही है। घर से निकलना दूभर हो रहा है।
ऐसे में वन्य जीवों के लिए गर्मी संकट लेकर आई है। इंसान हो या फिर पशु भयंकर गर्मी में प्यास सबसे बड़ी जरुरत है। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीवों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में वाटर हाल में पानी भरवा दिया है। जिससे वन्य जीवों को गर्मी से राहत मिले और वह वॉटर हॉल में पहुंचकर प्यास बुझा सकें।रेंजर बिंदर पाल ने बताया वाटर हॉल में हाथी, हिरन व बाघ तक पहुंचकर पानी पीते हैं। पानी के टैंकर के माध्यम से वॉटर हॉल में पानी भरा जाता है।रेंजर बिंदर पाल का कहना है कि गर्मी में वन्य जीव पानी की तलाश में दूर ना निकल जाए इसलिए पानी की व्यवस्था की गई है। वॉटर हॉल को सूखने नहीं दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |