आजादी का अमृत महोत्सव मनाया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)।दिव्यांग बालक-बालिकाओ के विकास के लिए यूएसआर इंदु समिति ने स्पेशल ऑलम्पिक भारत के सौजन्य से गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जेएसआर दिव्यांग स्कूल, बसई, पीरुमदारा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें कुमाऊं क्षेत्र के मानसिक दिव्यांग बालक-बालिकाएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव चटवाल, एसडीएम रामनगर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों के विकास के लिए समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे समिति के सहयोग के लिए भी व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामनगर के ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने भी कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम में रौशनी सोसायटी हल्द्वानी, बीएमके स्पेशल स्कूल हल्द्वानी, कल्याणम् स्पेशल स्कूल हल्द्वानी, शिवेन्द्रालय स्पेशल स्कूल हल्द्वानी और मंगलदीप विद्या मंदिर अल्मोड़ा के छात्रों ने प्रतिभाग किया।स्पेशल ऑलम्पिक भारत द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में देश भर के 28 राज्यों में 75 हजार दिव्यांग बालक-बालिकाएं ने एक समय पर अलग-अलग स्थानों में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। रामनगर के जेएसआर दिव्यांग स्कूल में लगभग 250 बच्चों ने खेलों में हिस्सा लिया।कार्यक्रम में लिटिल स्कॉलर्स स्कूल, काशीपुर के छात्रों ने ओपन आर्म्स प्रोग्राम के तहत दिव्यांग छात्रों के साथ विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। प्रोग्राम कोअर्डिनेटर मंजूला अरोड़ा ने कहा कि सभी बच्चों के साथ पढ़ने लिखने व खेलने कूदने से ही समावेशी शिक्षा के मुकाम को हासिल किया जा सकता है।इस दौरान प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, कविता बिष्ट, आभा बिष्ट, भावना धोनी, शिवानी पाल, योगश चंद्र, ललित, प्रभात नेगी, यश, अमन, संदीप आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |