कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को घेरा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।बुधवार को बीते दिवस पार्क गाइड की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव किया।
बुधवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर कहा कि चार दिन पूर्व गाइड बासीटीला निवासी विपिन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने शीघ्र आरोपी कार चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक आरोपी चालक पुलिस पकड़ से दूर है।उन्होंने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं करने परिजन व ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दी।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, पूर्व छात्रसंघ सचिव भुवन चंद्र पाठक, पुष्कर राणा, राजेंद्र राणा, महेंद्र राणा, दीपू राणा, मोहन सिंह, अनिल सैनी, हेम पांडे, प्रकाश पडलिया, कमला देवी, शांति देवी, तारा देवी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |