एक दर्जन अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त,पालिका व अतिक्रमणकारियो के बीच हुई नौकझोक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। प्रशासन व पालिका प्रशासन ने मुख्य बाजार में पालिका द्वारा बनाये गये फुटपाथ व सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की। पालिका द्वारा चलाये गये अभियान से मुख्य बाजार व रानीखेत रोड पर अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को तहसीलदार बीसी पन्त व नगरपालिका ईओ भरत त्रिपाठी के नेतृत्व में पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर के मुख्य बाजार स्थित ज्वाला लाईन व बजाजा लाईन में पालिका द्वारा जनता की सुविधा के लिये बनाये गये फुटपाथो पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये फुटपाथो पर कब्जा करने वाले लोगो को खदेड़ने की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की हिदायत देते हुये पुनः अतिक्रमण करने पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई। इसके बाद टीम ने रामलीला स्थित पैठपडाव की शिकायत पर सार्वजनिक सड़क पर कुछ लोगो द्वारा सामान डालकर सड़क वाधित करने मामले में एक दर्जन लोगो के सामान जब्त करने की भी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान पालिका व अतिक्रमणकारियो के बीच जमकर नौकझोक भी हुई। यहां कन्हैया मित्तल हार्डवेयर की दुकान के सामने सार्वजनिक सड़क पर सरिया व तोल कांटे रखा हुआ था। टीम ने जैसे ही उक्त सामान को जब्त करने की कार्यवाही के दौरान कन्हैया मित्तल हार्डवेयर स्वामी व उनके कर्मचारियों ने टीम से अभ्रदता प्रारंभ कर दी।इस पर तहसीलदार पन्त ने कन्हैया मित्तल हार्डवेयर के दुकान की जांच पड़ताल करायी, वही मौके पर गुस्साएं पालिका कर्मियों ने कन्हैया मित्तल हार्डवेयर के स्वामी व कर्मचारियों के व्यवहार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।मामला तूल पकड़ता देख कन्हैया मित्तल ने पालिका कार्यालय पहुचं ईओ को लिखित माफीनामा दिया, जिसके बाद आक्रोशित पालिका कर्मियों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने हड़ताल पर जाने की चेतावनी को स्थगित किया। पालिका इस कार्यवाही के दौरान पालिका ने एक अतिक्रमणकारी का चालान करने की कार्यवाही की गई।मामलें में तहसीलदार बीसी पन्त ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान मित्तल हार्डवेयर के स्वामी और कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया हैं।इस दौरान स्वास्थ निरीक्षक राजकुमार भारती,पालिका कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |