सड़क हादसे में पार्क गाईड की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। सड़क हादसे में एक गाइड की दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल मोर्चरी भेजने की कार्यवाही करते हुए हादसे की सूचना परिजनों को दी। रविवार को सावल्दे नए पुल के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बांसिटीला निवासी विपिन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
मृतक विपिन कॉबेट पार्क के ढेला, झिरना जॉन में गाइड के रूप में पर्यटकों को घुमाने का कार्य करता था।रविवार की देर विपिन सवाल्दे के समीप नए पुल पर अपनी ज़िप्सी का इंतज़ार कर रहा था, इस दौरान सांवल्दे होटल से निकले एक पर्यटक की तेज़ रफ़्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी और विपिन को वही तड़पता हुआ छोड़कर फ़रार गया।सड़क हादसे में विपिन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। विपिन अपने परिवार को रोता विलखता छोड़ गया। एक वर्ष पहले ही विपिन की शादी हुई थीं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम गंगापुर बासीटीला निवासी कांति देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र विपिन को पैदल जाते समय सीएच01/एएन-3055 ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया।सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।कोतवाल ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |