बिजली कटौती से परेशान व्यापारी पहुचें विधायक दरबार,आंदोलन की दी चेतावनी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से बिजली की कटौती को लेकर उपभोक्ताओ में जहां एक ओर विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है, तो वहीं बिजली की कटौती से कई ईलाको में पानी की समस्या गहराने के साथ ही कुटीर उद्योगो पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है।
गर्मी के मौसम ने जहां एक ओर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है,तो वहीं बिजली व पानी की समस्या ने भी जनता को त्रस्त कर दिया है। गर्मी शुरू होते ही जहां एक ओर बिजली की कटौती से नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के कई ईलाको में पानी की भीषड़ समस्या हर रोज बढ़ती जा रही है।तो वहीं इस समस्या से विभाग के अधिकारियो की भी नींद उड़ी हुई है।तो अब गर्मी के मौसम ने नगर क्षेत्र में बिजली का संकट भी गहराने लगा है। नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से बिजली की समस्या से लोग काफी परेशान होने लगे है। नगर में कई ईलाको में बिजली की लगातार हो रही आंख मिचोली से जनता बुरी तरह प्रभावित हो रही है। तो वहीं बिजली न आने से कई ईलाको में पानी का संकट गहराने के साथ ही इसका असर कुटीर उद्योगो पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रामनगर। नगर में अनियमित बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर का व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मिलकर बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और उन्हें अपनी समस्याओं से अगवत कराया।
व्यापारियों ने कहा कि बिजली कटौती के कारण घर से लेकर कारोबार तक प्रभावित हो रहा है। बिजली कटौती से कोल्ड स्टोर,डेरी, आइसक्रीम व लघु उद्योग पूर्ण रूप से प्रभावित हैं।कई बार आग्रह के बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। यही स्थिति रही, तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। मामले में विधायक दीवान सिंह ने कहा कि बिजली कटौती के मामले पूर्व में ही विद्युत विभाग से चर्चा कर ली गयी थी।नगर क्षेत्र में बिजली कटौती शाम 7 से 9 बजे तक ही होंगी। उन्होंने व्यापारियों को शीघ्र ही बिजली कटौती समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान शलभ मित्तल, ऋषि अग्रवाल, शिवि अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रकाश जोशी, अंकित गर्ग, अंकुर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, मनीष अग्रवाल आयुश सौरभ गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |