रामनगर।उत्तराखंड बोर्ड की सोमवार 28 मार्च से शुरु होने वाली परीक्षाओं के लिए रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन ने भी परीक्षा केंद्रों से सौ गज की दूरी तक धारा 144 लागू कर शिक्षा विभाग को परीक्षा के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया है।
सोमवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर शनिवार को ही तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं। सभी केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार रविवार सांय पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। शनिवार दोपहर को केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाऐं 28 मार्च से प्रदेश के 1333 केंद्रो पर संपंन होगी। शांतिपूर्ण परीक्षाऐं संपंन कराने को लेकर बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होंगी। इस बार प्रदेश मे 191 केंद्र संवेदनशील व 18 अतिसंवेदनशील व 13 मुख्य संकलन एवं 24 उप संकलन केंद्र बनायें गये है। बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल में संस्थागत 1लाख 27 हजार 414,व्यक्तिगत 2 हज़ार 371 व इंटरमीडिएट में संस्थागत 1लाख 10 हजार 204, व्यक्तिगत 2 हज़ार 966 परीक्षार्थी शामिल होंगे।