निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन का किया कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक तेजस्वनी पाटिल ने शनिवार को रामनगर वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज स्थित निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अवशेष कार्य व सौंदर्यीकरणशीघ्र पूर्ण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को हाथी व अन्य जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोके जाने के लिए उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
शनिवार को कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक तेजस्वनी पाटिल ने डीएफओ बीएस शाही के साथ रामनगर वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज स्थित निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन पहुंचे।जहां उन्होंने निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन के कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने मॉडल क्रू स्टेशन को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कुमाऊं मुख्य वन संरक्षक पाटिल ने कहा कि यहां पर आग बुझाने के लिए ब्लोवर,फायर सूट, वायर लैस आदि उपकरण रखे जाएंगे। साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक फायर वाचर व कर्मचारी यहां पर तैनात रहेंगे। इस दौरान वन संरक्षक पश्चिमी वृत दीप चन्द्र आर्य,डीएफओ तराई पश्चिमी बी एस शाही,डीएफओ रामनगर चंद्रशेखर जोशी,रेंजर संतोष पंत,रेंजर अमित ग्वासिकोटी, जीडी सती,दयाल राम, तारा डॉर्बी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |