खेत में लगी आग में गुलदार के शावक झुलसे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)। तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने के खेत से गुलदार के दो शावक मिलने हड़कंप मच गया। खेत में आग लगने के बाद शावकों के खेत में होनी जानकारी किसान को हुई। जिसके उपरांत सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को रेस्क्यू किया है।
वन्यजीव डॉ.दुष्यंत शर्मा ने बताया कि गन्ने के खेत में तीन शावकों के साथ उनकी मां भी मौजूद थी। खेत में आग लगने के बाद मादा गुलदार एक शावक को लेकर चली गयी। जबकि दो शावकों खेत में ही रह गए। जिन्हे वनकर्मियो की मदद से रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि एक शावक आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गया है। जिसका उपचार चल रहा हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |