रामनगर।तराई पश्चिम विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन व वन तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान टीम ने एक वाहन को अवैध खनन व पांच बाइकों को वन तस्करी के मामले में दबोचने की कार्यवाही की।
डीएफओ बलवंत शाही के अनुसार, बैलपड़ाव रेंजर संतोष पंत ने गेबुआ क्षेत्र में वन से लकड़ी चोरी करने का प्रयास के मामले पांच बाइको दबोचा।जबकि आरोपी टीम की भनक मैं कहीं गायब हो गए, टीम द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।मामले में वन अधिनियम में मामले दर्ज कर बाइको जब्त करने की कार्यवाही की। वहीं ज्वाला वन क्षेत्र से एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को अवैध खनन के आरोप में पकड़ने की कार्यवाही की। इस दौरान शुभम रावत, गोविंद सिंह सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।