रामनगर,न्यूज़ डेस्क। एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पवलगढ़ निवासी बची सिंह (56) पुत्र स्व. मनमोहन सिंह काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उचित उपचार न कराने के कारण वह मानसिक तनाव में आ गए। इसके चलते उन्होंने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। रामनगर से हल्द्वानी ले जाते समय कोसी बैराज के समीप बची सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।