रामनगर में स्टोन क्रेशर लगाने का विरोध किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। कंदला गांव में खुल रहे स्टोन क्रशर का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. गुस्साए ग्रामीणों ने आज रामनगर तहसील परिसर में पहुंचकर विरोध -प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में स्टोन क्रशर लग जाता है तो उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल को ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में स्टोन क्रशर खनन व खनन स्टॉक आदि बनाये जाने की कार्रवाई गतिमान है। जिस जगह पर स्टोन क्रशर लग रहा है वह गांव का एकमात्र रास्ता है, जो संकरा है, उसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। स्टोन क्रशर लगने से लोगों को पीने के पानी की किल्लत, वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ेगा। सांस संबंधी बीमारियों के फैलने का भी खतरा रहेगा। छोटे-मझोले किसानों की कृषि भूमि बंजर होने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने कहना कि इस मामले में पूर्व में तहसीलदार से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर स्वरूप सिंह, कैलाश, सुभाष सैनी, नयन, बाबू सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रेमवती, विमला, रेखा देवी, शिमला, पार्वती, बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |