भीतर घात करने वाले कार्यकर्ता पार्टी और समाज के लिए हानिकारक- महेश जीना
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)। देहरादून जाने के दौरान रामनगर पहुंचे सल्ट विधायक महेश जीना का रामनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। इस बीच पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि सल्ट चुनाव में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को हराने का प्रयास किया था। ऐसे सभी भीतर घात करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पार्टी हाईकामान से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भीतर घात करने वाले लोग पार्टी के साथ-साथ समाज के लिए भी हानिकारक है। बता दें कि बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में सल्ट सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत को शिख्सत दी थी। जीत के बाद पहली बार रामनगर पहुंचे सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व में सल्ट के विधायक रहे थे, लेकिन अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के लिए कोई कार्य नही किए। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद जितना कार्य उन्होंने सल्ट विधानसभा में कराया है। कांग्रेस प्रत्याशी अपने पूरे कार्यकाल में उतना कार्य नही करा पाए। कहा कि जनता ने उनके कार्यो को देखकर उन्हें फिर से सल्ट की कमान सौंपी है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत,नगर महामंत्री पूरण नैनवाल, नरेंद्र शर्मा, ममता गोस्वामी, अशोक गुप्ता, माया रावत सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |