एसएसपी ने किया कोतवाली वार्षिक निरीक्षण, पर्यटन पुलिस दोबारा से करेगी काम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने बैरकों और पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की। साथ ही कोतवाली के रजिस्टरों में मिली खामियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनगर पर्यटन हब है, जिसको देखते हुए पर्यटकों के लिए पर्यटन पुलिस व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाएगा।
सोमवार को रामनगर पहुंचे एसएसपी भट्ट ने बताया कि रामनगर कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण में कई व्यवस्थाएं पहले के मुताबिक बेहतर मिली हैं। कोतवाली के रजिस्टरों में खामियां मिली थीं, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। उन्होंने रामनगर पुलिस टीम की नशे के खिलाफ़ कार्रवाई में प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि बीते दो माह में रामनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की हैं। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डयूटी के दौरान निष्पक्ष व ईमानदारी के साथ कार्य करने को कहा। इस दौरान सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, चौकी इंचार्ज भगवान सिंह मेहर, गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल, ढेला चौकी इंचार्ज बीसी मासीवाल, एसआई त्रिभुवन सिंह, एसआई मनोज अधिकारी,एसआई फ़िरोज़ अहमद, एसआई नरेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र रावत,मुन्ना नेगी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |