14 फीट का अजगर पकड़कर जंगल में छोड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर, राशिद खान (एडवोकेट)। गर्मी की दस्तक के साथ सांपों का आवागमन आबादी की ओर बढ़ने लगा है। रामनगर क्षेत्र में सांपों के संरक्षण में जुटी संस्था सेव द स्नेक एंड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी ने ग्राम छोई में करीब 14 फीट लंबे अजगर सहित 3 सांपों को पकड़ा है। इसके बाद सभी जंगल में छोड़ दिया गया। इन्हें पकड़ने वाली टीम में संस्था के संरक्षक जितेंद्र पपनै, अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप शामिल रहे। इस दौरान कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी, वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, वन बीट अधिकारी भगवत रावत, अर्जुन कश्यप, किशन कश्यप, अनुज कश्यप, विक्की कश्यप, वाहिद, सोनिया सत्यवली, महेन्द्र, याना खान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |