सड़क हादसे में एक ओर युवक की मौत,परिजनों ने किया पुलिस का घेराव
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। रामनगर- काशीपुर हाईवे पर सड़क हादसे में एक ओर युवक की मौत हो गई। ओवर स्पीड दौड़ रहे वहनों से हाइवे मानव जीवन के लिए कब्रगाह बन रहा हैं, इस मार्ग पर तीन दिन तीन मौत होने से क्षेत्र से शोक की लहर हैं।
परिजनों ने कोतवाली पुलिस का घेराव करते हुए कार चालक के खिलाफ नामज़द तहरीर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को ग्राम जस्सागांजा के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे।जहां रामअवतार ने तहरीर में बताया कि उनका पुत्र गौरव (19) बीते सोमवार को घर से बाइक पर सवार होकर ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र से पेट्रोल लेने जा रहा था। इस दौरान ग्राम टांडा मल्लू के समीप कार चालक निशांत ने तेज़ व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नगर के बृजेश अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं।वहीं ग्रामीणों ने रामनगर-काशीपुर हाइवे पर आयेदिन हो रही दुर्घटनाओं पर रोष जताते हुए उक्त हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग सुचारू करने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |