रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)। कोतवाली पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
मोहल्ला भरतपुरी निवासी आकाश मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिवस शनिवार को एमपी इंटर कॉलेज के फ़ील्ड से जा रहा था।इसी बीच अरविंद चौधरी व उसके दोस्त अंकित तन्मय और सागर ने रास्ता रोककर गाली- गलौज करते हुए मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए।
मिश्रा के अनुसार, अरविंद को पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही की गई हैं
कोतवाली के एसएसआई प्रेम ने बताया कि आकाश के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अरविंद, अंकित तन्मय और सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।