चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)। शांतिकुंज कल्याण समिति के तत्वावधान में बच्चों के शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भैरव दत्त जोशी की स्मृति में पर्वतीय सभा भवन लखनपुर में किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष हेमचंद्र पांडे, उपाध्यक्ष नवेन्दु जोशी, महामंत्री प्रदीप पांडे और उपसचिव पंकज सती ने दीप प्रज्वलन कर किया। मंच संचालन चारु चन्द्र पाण्डे और पूरन चन्द्र पाण्डे ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता सब जूनियर , जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग लेखन में प्रथम नेहा जोशी,द्वितीय अंजलि बिष्ट,तृतीय स्थान दीक्षा ने प्राप्त किया। चित्रकला वर्ग में प्रथम दिव्यांशु फुलारा, द्वितीय गीतांजलि तिवारी,तृतीय स्थान सुयश ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग लेखन मे प्रथम पूर्वा जोशी, द्वितीय आयुष्मान बिष्ट, तृतीय स्थान संध्या जोशी ने प्राप्त किया और चित्रकला वर्ग में प्रथम श्रेयशी तिवारी, द्वितीय कृतिका पाण्डे, तृतीय स्थान शिवांश पाण्डे ने प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग लेखन में प्रथम हिमांशी पपनै, द्वितीय हिमानी पंत, तृतीय स्थान देवांश अग्रवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती ज्योति जोशी, बीना पांडे, अल्पना पंत, संतोष बिष्ट तथा रमा पांडे ने निभाई।
इस दौरान चन्द्र शेखर पंत, रोहित बिष्ट ,रमेश बिष्ट, प्रदीप खाती, के एन जोशी गणेश जोशी, अनूप बिष्ट तारा चन्द्र घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |