128 स्मैक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।पुलिस ने दो युवकों को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जसपुर से स्मैक लाकर रामनगर में बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि शनिवार सुबह पीरूमदारा चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से रामनगर आ रहे जसपुर के दो युवकों को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने नाम परवेज पुत्र हनीफ, मौ. अनस पुत्र अहमद हसन, निवासीगण मोहल्ला नत्था सिंह, थाना जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।आरोपियों की बाइक को सीज करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी स्मैक की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। पुलिस टीम को उनकी ओर से नियमनुसार इनाम दिया जाएगा। टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, हेड कांस्टेबल नंदन सिंह नेगी, कांस्टेबल नीरज पाल, राजाराम आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |