बसपा प्रत्याशी हेम भट्ट ने की जनसभा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।बसपा प्रत्याशी हेमचंद भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ लखनपुर, रानीखेत रोड, कोसी रोड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पुरानी तहसील क्षेत्र में जनसभा की।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की बारी -बारी से सरकार आती रही है, लेकिन जुमलों के सिवा कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा कि इसी तरह रामनगर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का बहुत बुरा हाल है। ।उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस सिर्फ़ वादे करते हैं काम नहीं करते हैं।कहा कि रामनगर का हित बसपा में सुरक्षित है।उन्होंने क्षेत्र की जनता से एक बार उन्हें मौका देने की अपील की।उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो रामनगर का रिकॉर्ड तोड़ विकास किया जाएगा।इस दौरान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा, विनोद अंजान, नवीन भट्ट, नारायण दत्त भट्ट, पंकज,कौशिक, अभिनव चतुर्वेदी, नवाब अहमद, फ़ारूक़ खान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |