रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)।वन ग्राम संघर्ष समिति –उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के संयुक्त विधानसभा प्रत्याशी चिंताराम ने ग्राम क्यारी ,सांवल्दे क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कैंची का बटन दबाने की अपील की। वही उनके समर्थन में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में महिलाओं ने रानीखेत रोड ,वन विभाग, बाजार ,घासमंडी , खताडी में जनसंपर्क कर कैंची का बटन दबाकर चिंताराम जी को विजयी बनाने की अपील की। प्रभात ध्यानी ने कहा कि रामनगर की बदहाली के लिए, वन गांव की बदहाली के लिए केवल और केवल भाजपा -कांग्रेस जिम्मेदार है। जनसंपर्क करने वालों में गोपाल असनोड़ा, ललित कडाकोटि , लालमणि पुष्कर, अमन, हरीश, प्रेम , हंसा देवी देवी,पार्वती ,इंदिरा देवी ,ललिता देवी आदि मौजूद रहे।