रामनगर में लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। कोतवाली पुलिस ने 100.02 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। आरोपी दिल्ली से स्मैक कार के जरिए रामनगर लाया था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उक्त तस्करों को स्मैक दिलाने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बुधवार को सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान हल्द्वानी मार्ग स्थित छोई मे चेकिंग के दौरान काले रंग की अल्टो कार संख्या-यूके19/ए1475 को रोककर तलाशी ली। कार सवार भूपेन्द्र मेहरा उर्फ मोनू पुत्र स्व. देवेन्द्र मेहरा निवासी गजपुर छोई और राजन नाथ पुत्र स्व. गोपाल नाथ, निवासी छोई चौराहा, रामनगर के पास से 100.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र मेहरा के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस का केस चल रहा है। जो जमानत में बाहर आया था। इस बीच जेल में बंद संतोष गोस्वामी पुत्र रामनाथ गोस्वामी, निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद (हरियाणा) से उसकी मुलाकात हुयी थी। संतोष व भूपेन्द्र की जमानत के बाद भुपेन्द्र व राजन नाथ को दिल्ली में संतोष ने ही स्मैक दिलवाई थी। जिसे लेकर वह रामनगर आ रहे थे। इस बीच ग्राम छोई में चेकिंग के दौरान उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।जहां दोंनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया कि तीसरे आरोपी संतोष की तलाश शुरू कर दी है।उक्त टीम के लिए एसएसपी ने 25 सौ रूपये के ईनाम की घोषणा की है।
इस दौरान टीम एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा, एसआई बीसी मासीवाल, कांस्टेबिल गगन भण्डारी, हेमंत सिंह, रविन्द्र कुमार, संजय सिंह, एजाज अहमद आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |