रामनगर,रागिब खान। निर्दलीय प्रत्याशी मासीवाल द्वारा मोहल्ला दुर्गापुरी टेड़ा रोड, देवीपुर बासीटीला गौजानी बाजार क्षेत्र और महिला समूहों में अपना प्रचार किया।
श्वेता मासीवाल ने कहा कि नशे से हमारी युवा पीढ़ी का एक बड़ा हिस्सा गर्त में जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व का नशे के कारोबारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है जिस कारण घरों में मां बाप अपने बच्चों की फिक्र में घुलते रहते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा महिलाओं को यह वचन दिया गया कि यदि वे चुन कर आती है तो वह रामनगर में नशे के सौदागरों को खदेड़ने की मुहिम जारी करेंगी और नशा प्रभावितों के लिए एक उच्च स्तरीय पुनर्वास केंद्र स्थापित करेंगी। व्यवसायिक शिक्षा के केंद्र को स्थापित करने को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह उन्हें महिलाओं का समर्थन मिला और एकमात्र महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जनसंपर्क के दौरान महिला समूह और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े अनेक युवा निर्दलीय प्रत्याशी के साथ प्रचार में मौजूद रहे।