रामनगर,रागिब खान। अग्निसुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रामनगर वन प्रभाग की बैलपड़ाव,पतरामपुर,काशीपुर आदि रेंजों में अग्निसुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें रेंजर संतोष पन्त द्वारा ग्रामीणों को वनो को अग्नि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई तथा राज्य में वन विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के तहत हमारा पेड़ हमारा धन एवं तेजपत्ता उत्पादन से लाभ आदि की जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ ही उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया गया साथ ही रेंजर द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाकर उनसे वनों में अग्नि ना लगाने व अग्नि लगने पर शीघ्र उसे बुझाने का आश्वासन प्राप्त किया। इस दौरान वनकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहें।