निर्दलीय प्रत्याशी नेगी ने लगाई कांग्रेस व भाजपा के खेमों में सेंध-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। रामनगर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने भाजपा व कांग्रेस के मतदाता खेमों में सेंध लगानी शुरू कर दी है,इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी नगी ने मालधन क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया।जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका खैर मकदम करते हुए भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब का ही नही पुरे उत्तराखंड प्रदेश की जनता का एक मुददा है,भाजपा मुक्त उत्तराखंड यह तभी सम्भव जब हम अपना मत उस प्रत्याशी को दे जो रोजगार, शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने सोच हो। मेरी लड़ाई इस विधानसभा में बाहुबल व धनबल वाले प्रत्याशियो से जिसमें आपके सहयोग से जनबल से जीतूंगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। भाजपा ने मालधन की जनता व वनग्रामो मंे निवास करने वालो को झुठे आश्वासन देकर छला है यह किसी से छिपा नही है भाजपा ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र मंे वन ग्रामो को राजस्व ग्राम बनाने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ यह सबके सामने है। संजय नेगी ने सभी को आश्वस्त किया कि में जन समस्याओ के निदान के लिए आपके साथ हूॅं,आपके आशीर्वाद से ही विजय प्राप्ति होगी।कांग्रेस ने यहां एक ऐसे प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है जिन्हें उत्तराखंड में पैराशूट का ख़िताब हासिल है। उम्मीद हैं रामनगर की जनता बाहरी उम्मीदवार पर 10 वर्ष पुरानी ग़लती पुनः नहीं करेंगी।उन्होंने रामनगर विधानसभा के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |