सद्भावना मैच: मीडिया इलेवन ने पुलिस इलेवन को तीन विकेट से हराया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। मीडिया इलेवन ओर पुलिस इलेवन की टीमों के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन एमपी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में खेला गया। जिसमें पुलिस इलेवन के कप्तान सीओ रामनगर बीएस भाकुनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।मीडिया इलेवन व पुलिस इलेवन सद्भावना मैच का शुभारंभ एआरटीओ संदीप वर्मा व सीआरपीएफ के कमांडर विक्रमजीत सिंह ने संयुक्त किया। इस 20 ओवर के मैच में पुलिस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए, जिसमें फिरोज आलम ने सर्वाधिक 20 एवं शकील अहमद ने 17, भगवान सिंह महर ने 15 तथा कप्तान बीएस भाकुनी ने 15 रनों का योगदान दिया, मीडिया इलेवन की ओर से बबलू चन्द्रा ओर छवि कुमार ने 2-2 एवं अबूबकर मिकरानी ओर अमन ने 1-1 विकेट लिया।
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 40 रनों पर 7 विकेट गवां दिये थे, उसके बाद सुहैल सिद्दीकी ओर जुबेर अहमद ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 83 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई ओर मीडिया इलेवन की टीम को 3 विकेट से मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। मीडिया इलेवन की ओर से सुहैल सिद्दीकी ने सर्वाधिक 39 ओर ज़ुबैर अहमद ने 37 रनों का योगदान दिया , पुलिस टीम की ओर से भगवान सिंह महर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन खर्च करके 3 महत्त्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये इसके अतिरिक्त शकील अहमद , मनोज नयाल ओर संजय दोषाद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया ।मीडिया इलेवन के ज़ुबैर अहमद को 37 रन ओर 4 कैच पकड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, नवीन चन्द्र जोशी , विकास कुमार अंजान अंपायर और अमन पाठक ओर गौरव सत्यवली स्कोरर एवं मो०इसरार अंसारी कमेंटेटर की भूमिका में रहें।
मुख्यातिथि याना खान ने विजेता टीम के कप्तान जितेंद्र पपनै ओर उपविजेता टीम के कप्तान बीएस भाकुनी और दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।मैच के दौरान बीसी माशीवाल, राजा सलमानी, राजीव, गणेश कुमार गगन, अग्रवाल, चंद्रसेन कश्यप, श्यामलाल, सलीम मालिक, विनोद पपनै, सिदार्थ पपनै, रागिब खान,नदीम वारसी, विक्की कश्यप, अर्जुन कश्यप, चद्रशेखर जोशी, मो अदनान, अंशुमन आर्या, युवराज भट्ट, तरूण बिष्ट, पारस गोला, विक्की गोला, आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ जफ़र सैफी ने किया ।
पुलिस टीम की ओर से बीएस भाकुनी कप्तान, कोतवाल अरुण कुमार सैनी उपकप्तान, एसएसआई प्रेम विश्कर्मा, शकील अहमद, भगवान सिंह महर, मनोज नयाल, फिरोज आलम, संजय दोषाद, गगन भण्डारी, हेमंत लुंठी, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, और मीडिया इलेवन की ओर से जितेंद्र पपनै कप्तान, चंचल गोला, बब्लू चन्द्रा , छवि कुमार, गिरीश पाण्डे, अबुबकर मिकरानी, जीवन कुमार, राजू वर्मा, सुहैल सिद्दीकी, ज़ुबैर अहमद, अमन आदि ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |