रामनगर में कांग्रेस के दो गुट, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही बगावत भी शुरू हो गई है। 11 प्रत्याशियों की लिस्ट में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का नाम नहीं होने से रामनगर में कांग्रेस कार्यकताओं के दो गुट हो गए। नाराज रणजीत व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
रामनगर से हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारने के बाद यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुट हो गए हैं।मंगलवार को ग्राम मोतीपुर स्थित रणजीत रावत के निवासी पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ एकत्रित हुए।इस दौरान उन्होंने बीते दिवस कांग्रेस आलाकमान के हरीश रावत को रामनगर विधानसभा में उतरने के फ़रमान को गलत ठहराते हुए पुनः सर्वे करने का आग्रह किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वक्ताओं करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा इस विधानसभा की मांगनी किसी के साथ और शादी किसी ओर साथ की जा रही हैं,
रामनगर सीट से सबसे बड़े दावेदार रणजीत सिंह रावत को सल्ट सीट पर शिफ्ट होने के लिए मनाया जा रहा है।हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।
निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बोले रणजीत रावत
रामनगर।रामनगर विधानसभा में आपदा,कोरोना सहित विभिन्न मुद्दों पर लगभग 7 वर्षों से कार्य किए हैं,आलाकमान इस विधानसभा से पुनः फीडबैक लेकर फ़ैसला सुनाए।रणजीत रावत ने कहा, राजनीतिक व सामाजिक जीवन में कोई भी फैसला अकेले नहीं लिया जाता है जनता जनार्दन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फीडबैक के बाद चुनाव मैदान में आने के लिए जल्द फैसला लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |