विद्यालय से सिलेंडर सहित कई सामान चोरी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशीद खान(एडवोकेट)। प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलार की प्रधानाचार्या कमलेश कोठारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का मुख्य गेट और किचन का ताला तोड़कर वहां से बर्तन, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया गया। पूर्व में भी विद्यालय में कई बार चोरी हो चुकी है। पुलिस के शिकायत करने पर भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |