रामनगर में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ,60 मिले संक्रमित-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(रागिब खान)।रामनगर कोविड से जंग में प्रशासन अभी भी मुस्तेद हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर आने- जाने और काफी लोगों के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। लेकिन अब लोगों की लापरवाही खुद पर भारी पड़ रही है।
रामनगर में सोमवार 10 व मंगलवार को 50 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी हैं,कोविड नियमों का पालन न करना रामनगर के लोगों को भारी पड़ रहा हैं,जबकि प्रशासन,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलाउंसमेंट सहित विभिन्न संसाधनों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को जागरूक किया जा रहा हैं, बावजूद इसके लोग बाजारों में बिना माक्स एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रहे हैं,जिसका परिणाम यह हैं, आयेदिन रामनगर में कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ रहा हैं।
डॉ अभिषेक अग्रवाल का कहना हैं, रामनगर के समस्त विभागों में अपने निजी कार्या के चलते लोगों की लंबी लाइन लग रही है। जिससे कोरोना के संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा हैं,प्रशासन को डाक विभाग, विधुत विभाग व अन्य विभागों में लगने वाली लंबी लाईनों पर अंकुश लगाना चाहिए। जिससे रामनगर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना ग्राफ में गिरावट आयेगी।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कोशिश ने बताया कि कोरोना मंगलवार को जांच रिपोर्ट में 60 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं, इसमें ग्राम पुछड़ी, ढेरा रोड, भरतपुरी,कनिया, चोरपानी,आस्थान प्लाजा, कोतवाली रामनगर, बम्बाघेर,चिल्किया, भवानीगंज आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कोविड गाइडलाइंस के नियमों का पालन करने की अपील हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |