रामनगर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेगी श्वेता
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।सामाजिक कार्यकर्ता और वत्सल सुदीप मासीवाल फांउडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल ने रामनगर विधानसभा से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है, श्वेता मासीवाल ने रविवार को रामनगर के होटल में प्रेसवार्ता की।उन्होंने बताया कि अब जनता आएगी का नारा देते हुए दलगत राजनीति से किनारा करते हुए निर्दलीय मुकाबला करने का मन बनाया है। रामनगर उदयपुरी चोपड़ा गांव निवासी श्वेता बीते 12 सालों से सामाजिक गतिविधियों को सक्रिय है, कोविड काल में मुंबई में फंसे उत्तराखंड के 12 हजार प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाकर प्रवासियों को सुरक्षित उत्तराखंड पहुंचाना हो, या कुमाऊँ भर में एम्स के मेडिकल कैंप लगवाना हो, श्वेता मासीवाल ने सामाजिक सक्रियता पूरी जिम्मेदारी से निभाई है, विधानसभा के पुराने राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली और और स्वच्छ छवि की श्वेता मासीवाल ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि वह नशे के ख़िलाफ़ साहसिक याचिका डालने से लेकर कई प्रकार के ज्वलंत मुद्दो को प्रमुखता से उठाया है और उन्हें रामनगर के मौजूदा नेतृत्व से निराशा हाथ लगी।उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संघटनो का सहयोग मिल रहा है और उनके आने से युवा और महिलाओं में ख़ासा उत्साह है।उन्होंने कहा कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की बहुत जरूरत है।इस दौरान भास्कर मासीवाल, गगन शर्मा,अनुभव मेहरोत्रा, बलबिंद्र सिंह संटू, इमरान अंसारी इसरार अंसारी, परवेज़ मलिक, गुरमीत सिंह मित्ता, सुरेन्द्र सिंह शाह,दानिश मलिक,हिमांशु पांडे, शादाब आलम, भावना सैनी,शुभंकर शर्मा,कविता आर्या, राजू जोशी, मो.आरिश ,शादमा खान,कबीर खान,आशा,,मोहित अग्रवाल, निशांत शर्मा, प्रांजल शर्मा, रजत शर्मा, उज्वल शर्मा, हिमांशु भारद्वाज, अंकुश शर्मा,संजय मेहता,पारस गोला,विनोद आर्या, सुशील कुमार, सागर कुमार,तरंदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |