रामनगर में दो दिन में 88 लोग संक्रमित मिले
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)।रामनगर में पिछले दो दिनों में 88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि रामनगर में एक बार फिर कोरोना ने तेजी के साथ दस्तक दी है।नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि शनिवार को 36 और रविवार को 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें मोहल्ला पम्पापुरी, ग्राम छोई,बोर्ड ऑफिस,टेडा रोड़,एसबीआई बैंक, ग्राम करनपुर, छोई, नदिया पड़ाव, रिसोर्ट आदि क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं ।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सावधान रहने के लिए अपील की। साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने भी मासक और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर रानीखेत रोड, लखनपुर, कोसी बैराज, भवानीगंज आदि क्षेत्रों में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया और दर्जनों लोगों के चालान करने की कार्यवाही की गई। एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शासन- प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |