दो दिवसीय ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)।अम्बेडकर क्लब गांधीनगर द्वारा मालधन चोड़ नम्बर 3 मे आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच मुकाबला खन्ना क्लब पंजाब व देहरादून की टीमों के बीच खेला गया ,बेस्ट ऑफ़ फाइव का पहला मैच देहरादून 25-22 से जीता, दूसरा पंजाब ने 27-25 से जीता, तीसरा पंजाब ने 25-18 से जीता , चौथे मैंच में वापसी करते हुए देहरादून ने 25-19 से जीता,पाचवां व अंतिम मैच 15 अंको का हुआ जिसे पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-12 से जीतकर फाइनल मुकाबले को 3-2 से अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी, कार्तिक योगी व भारत भट्ट निर्णायक संजय टम्टा व शंकर लाल उदघोषक की भूमिका मे रहे, सुरेंद्र राणा ने स्कोरर जिम्मेदारी निभाई, इस प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करने वाले खन्ना क्लब पंजाब के रोबिन सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया जबकि देहरादून के सोही सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया कर ट्रॉफी प्रदान की गई,
इस फाइनल मैच ओर समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्वेता माशीवाल (सचिव ‘वत्सल’ सुदीप माशीवाल मेमोरियल फॉउन्डेशन) द्वारा विजेता टीम पंजाब व उपविजेता टीम देहरादून के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया , श्वेता माशीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रामनगर का मालधन क्षेत्र प्रतिभाशाली युवाओं से परिपूर्ण है किंतु सुविधाओं के आभाव में यहाँ के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं कहा कि मालधन में शानदार खिलाड़ी हैं , शानदार प्रतियोगिता आयोजित की गई लेकिन अफसोस है कि खेल स्टेडियम नहीं है , जबकि होना ये चाहिए कि स्टेडियम हो ओर खिलाड़ी तैयार किये जायें , जबकि खिलाड़ी तैयार है और खेलने के लिए स्टेडियम नहीं है ।इस दौरान गगन शर्मा, हरीश दफौटी, मनीषा आर्या, संजय मेहता, मो.इसरार अंसारी, सुशील कुमार, विनोद आर्या, दिनेश कुमार, गौरव कुमार, राजकमल टम्टा, आँचल , सागर कुमार, साहिल कुमार आर्यन कुमार, पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |