रामनगर से पूर्व सीएम हरीश रावत से चुनाव लड़ने की पैरवी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने रामनगर विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया हैं। यहां के 3 दावेदारों ने हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ने का निमंत्रण देते हुए अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की है। कांग्रेस में कुछ ऐसी ही घटना डीडीहाट विधानसभा से भी देखने को मिली थी। जहां से 8 दावेदारों ने पूर्व सीएम हरीश रावत के वहां से चुनाव लड़ने की दशा में एकजुट होने की बात की थी। कुछ ऐसा ही इस बार रामनगर में देखने को मिला। हालांकि यहां के प्रमुख दावेदार रणजीत रावत इस घटनाक्रम से अभी दूर बने हुए हैं। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। बाकायदा इसका एक प्रस्ताव बनाकर पार्टी आलाकमान को भेजा गया है। इस संबंध में इन तीनो नेताओ ने शुक्रवार को पुष्कर दुर्गापाल के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश में डीडीहाट और रामनगर सीट होल्ड करा रखी हैं। डीडीहाट से इस तरह का प्रस्ताव पहले आ चुका है। इसलिए हरीश रावत का सम्मान करते हुए उन्होंने इस सीट से भी इस तरह का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। उधर पुष्कर दुर्गापाल ने कहा कि हरीश रावत हमारे हाईकमान है। हरीश रावत यहां से पढ़े और बढ़े हुए हैं। उनकी नाते रिश्तेदारी यहां पर है, और उनके यहां से चुनाव लड़ने पर कुमाऊं और गढ़वाल की कई सीटों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।उन्होंने हरीश रावत से रामनगर से चुनाव लड़ने की अपील की है।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर मैं लड़ने से कुमाऊँ और गढ़वाल मंडलन की सीटों पर भी फ़ोकस रहेगा साथ ही कार्यकर्ताओं मैं भी जोश रहेगा और रामनगर से भारी मतों से कांग्रेस की जीत होंगी।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय रावत प्रदेश सचिव जयप्रकाश प्रदेश सचिव ललित बिष्ट कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव कुलदीप शर्मा युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अधिकारी एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सूरज प्रसाद पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय बिष्ट आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए रामनगर विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत से चुनाव लड़ने की मांग की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |