गुलदार के हमले में महिला व युवक घायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम चकलुआ के गुलजारपुर में गुरुवार की दोपहर एक महिला और युवक पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।दोनों को कालाढूंगी के समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में एक युवक और युवती पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में भर्ती कराया गया है।गुरुवार की दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहे ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र पर गुलदार ने हमला कर दिया।हमलें में चेहरे व गर्दन में गुलदार ने गहरे घाव किए हैं।वहीं पास में ही महिला मीना देवी पर बकरी चराने के दौरान गुलदार ने उस पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।वहीं महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।रामनगर वन प्रभाग कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि गुलदार द्वारा हमला किया गया है।हमला किन परिस्थितियों में किया गया है इसकी जांच की जा रही हैं और वन विभाग द्वारा क्षेत्र मे गश्त बढ़ाई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |