नदी में पड़ा हाथी के बच्चे का शत विक्षप्त शव,पार्क प्रशासन के गश्ती दावों की खुली पोल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ढेला नदी में हाथी के एक बच्चे का शव कई दिन से पड़ा है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन की गश्ती टीम को इसकी ख़बर तक नहीं हैं।इस घटना ने विभाग के वन्यजीवों की सुरक्षा दावों की पोल खोल दी हैं। चिंताजनक करने वाली यह बात है कि उक्त नदी के पानी को नीचे के इलाकों की ओर रहने वाले ग्रामीण पीते हैं।पार्क प्रशासन द्वारा अभी तक शव को नहीं हटाया गया है।कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत ढेला नदी में एक हाथी के बच्चे का शव नदी में पड़ा हुआ है। इसका वीडियो रामनगर के सावल्दे निवासी श्याम द्वारा बनाया गया है। श्याम सैनी का कहना है कि जंगल में घास लेने के लिए गया था।इस दौरान उसने देखा कि नदी में एक हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ है। श्याम ने उसका वीडियो बना लिया। श्याम ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी का बच्चा पहाड़ी से गिरा होगा। अगर पार्क की गश्ती टीम इसे समय पर देखती तो शायद हाथी के बच्चे को बचाया भी जा सकता था। श्याम ने कहा कि यह लगभग 8 से 10 दिन पुराना शव है।लेकिन आज तक कॉर्बेट प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी है। श्याम का आरोप है कि हाथी के बच्चे का शव कॉर्बेट पार्क की चौकी से कुछ ही दूरी पर है। श्याम सैनी ने कहा कि यह कॉर्बेट प्रशासन व ढेला रेंज अधिकारी की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि ना ही हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हुआ और ना ही अधिकारी कुछ करने को तैयार हैं। शव पानी में पड़ा हुआ है और इस नदी के पानी को ढेला व नीचे इलाकें के ग्रामीण इस्तेमाल भी करते हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी हो सकती हैं।मामले में पार्क प्रशासन के निदेशक राहुल ने कहा कि प्रथम दृष्टया हाथी के बच्चे का शव देखने से पता चलता है कि उसका शिकार बाघ ने किया। इस मामले की जाँच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |