पोस्टकर्मियों के कमरों के ताले तोड़ 35 हज़ार की नकदी व आभूषण किए चोरी,दिनदहाड़े चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। रामनगर में चोरी की घटना ने पुलिस को चुनौति दे डाली है। पोस्ट ऑफिस परिसर में बने कमरों को बंद कर डूयूटी पर गए पोस्टमास्टर समेत चार कर्मचारियों के घर चोरी हुई है। कमरों को खंगाल कर 35 हजार से अधिक नकदी समेत हजारों के आभूषण चोरी कर दिए। पुलिस मामले में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ की बात कर रही है।
रानीखेत हाईवे से सटे पोस्ट ऑफिस के पीछे कर्मचारियों के रहने के लिए कमरे बनाए गए हैं। पोस्ट मास्टर प्रवीण बसलियाल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह दस बजे से पहले कमरा बंद कर ऑफिस चले गए। उनके बगल में रहने वाले डाक सहायक अंकित, उपनिरीक्षक डाकघर प्रशांत चौहान, जीडीएस अनिल भी अपने कमरों में ताले लगाकर ऑफिस आ गए। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद जब वह लोग खाना खाने के लिए कमरों पर गए तो एक के बाद एक कमरों का ताला टूट देख होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस की डायल 112 को दी गई। तब जाकर पुलिस ने घटना स्थल पर आकर मामले की जानकारी जुटानी शुरू की। पोस्ट मास्टर ने बताया कि उनके कमरे में 29 हजार रूपये की नकदी रखी हुई थी। अन्य कई कीमती सामान था। प्रशांत चौहान के दो हजार रूपये की नकदी व कीमती सामान चोरी हो गया है। अंकित के कमरे से 55 सौ की नकदी व अन्य सामान और कर्मचारी अनिल के घर से चांदी के एक जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी चुटकी और दो जोड़ी चांदी की अंगूठी चोरी हो गई है।उन्होंने बताया कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत हजारों में है। चोरों ने पूरे कमरें खंगला है।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाकर उनको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |