खनन ट्रांसपोर्टरों ने खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट किया बंद
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। खनन ट्रांसपोर्टरों ने उपखनिज रेट निर्धारित करने को लेकर खड़ंजा व कालूसिद्ध गेट को बंद कर विरोध जताया। गुस्साए ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्टोन क्रशर स्वामी उनका माल नहीं खरीद रहे हैं और रेट भी सही नहीं दे रहे हैं।
रविवार को खनन ट्रांसपोर्टरों ने कहा, ₹30 प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए और दोनों चक्करों की रॉयलटी ली जाए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को आरबीएम व बोल्डर ले जाने वाले की रायल्टी नदी से दी जाए। उन्होंने कहा कि नदी में 10 टायरा डम्परों की अनुमति नहीं दी जाए।जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान अनवर मलिक, अरविंद रावत,राजेश मेहरा, हाजी सलीम, युनुस चौधरी, जग्गी लोहनी, गौतम, आसिफ चौधरी, किरण पाल, मेहरा, राजेंद्र भंडारी, आरिफ,मुस्तकीम, जगमोहन रावत, कुलदीप सिंह, राजू मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |