रोडवेज संविदा कर्मियों की हड़ताल शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,राशिद खान(एडवोकेट)।उत्तराखंड रोडवेज संविदा – विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन विभिन्न मांगो को लेकर रोडवेज बस परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि वह पिछले कई माह से समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी बातों को नहीं माना जा रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य किया।उन्होंने कहा कि कई चालक-परिचालक की कोरोना महामारी से मौत भी हो गई है।कहा कि उन्होंने शासन से समान वेतन और नियमित रूप से किया जाये।उन्होंने कहा कि जब उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।बताया कि रविवार से उनका आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।उन्होंने सहायक महाप्रबंधक और राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को भी ज्ञापन दिया।अमिता लोहनी ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से बात की और इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी।इस दौरान शाखा अध्यक्ष राकेश यादव, मोहित सिंह रावत, मोहम्मद शाहिद ,नितिन कुमार, राजपाल सिंह, महेन्द्र सिंह,जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार, राजपाल सिंह, जतिन कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |