पुलिस ने दिलाए टैक्सी चालक के 14000 हज़ार रुपये
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के दो लोगों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर उन्हें पकड़ने की मांग की।
गुरुवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 28 दिसंबर को सुनील वर्मा टैक्सी चालक की टैक्सी दो लोग 3 दिन के लिए दिल्ली से रामनगर बुकिंग में लेकर आये थे।टैक्सी चालक द्वारा उक्त लोगों को रानीखेत रोड रामनगर पर उतरा गया। उसके बाद उक्त लोग द्वारा टैक्सी चालक को धोखा देकर बिना पैसा दिए रफ्फूचक्कर हो गए।मामले में टैक्सी चालक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद उक्त लोगों की धरपकड़ को एक टीम गठित की गयी।इस टीम में कोतवाली के कांस्टेबल गंगन भंडारी, रविन्द्र कुमार, संजय एवं महिला कांस्टेबल राजविंदर कौर को उक्त लोगों की खोज के लिए रवाना किया गया।टीम से सीसीटीवी फुटेज के मदद से सुराग- राशी में मामलू हुआ उक्त दोनों लोगों की लखनपुर रामनगर में सुसराल हैं।जिसके बाद पुलिस टीम दोनों लोगों कोतवाली ले आयी।और टैक्सी चालक के तीन दिवसीय बुकिंग के 14000 रुपये दिलाया। टैक्सी चालक सुनील वर्मा ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |