राशन व सब्जी कैंटर से गांजे की तस्करी, 11 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ चालक व परिचालक गिरफ्तार-
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। पर्वतीय क्षेत्र में राशन एवं सब्जी ढोने वाले कैंटर वाहन के चालक व परिचालक के कब्जे से पुलिस ने 11 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार,चेकिंग के दौरान गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज न्याल द्वारा केंटर वाहन संख्या यूके 11/सीए 1161 को रोक कर चेक किया गया। तो बांसीटीला निवासी कैंटर चालक नितेश रावत एवं ग्राम आमगाड़ी निवासी परिचालक कृष्ण कुमार के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टों में मौजूद लगभग 11 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने टैंकर के चालक व परिचालक एवं कैंटर को हिरासत में लेते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रामनगर से कैंटर में राशन व सब्जी सरायखेत जिला अल्मोड़ा लेकर गए थे और वापसी में वहां से गांजा खरीद कर ला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |