रामनगर महाविद्यालय में विज्ञान के अनुप्रयोगों पर कार्यशाला शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,एडवोकेट राशिद खान।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान के अनुप्रयोगों पर चार दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ हो गयीं हैं।जिसका शीर्षक हेंड्स ऑन साइंस एक्टिविटीज ट्रेनिंग वर्कशॉप फॉर स्कूल टीचर्स है। नवाचार क्लब द्वारा समाज सेवा एवं शिक्षा समिति के सहयोग व साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट नई दिल्ली के सौजन्य से विज्ञान प्रचारक प्रसारक कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी. पंत,विशिष्ट अतिथि डॉ.संगीता कुमारी विभागाध्यक्ष बी.एड.एवं डॉ. डी.एन.जोशी,डॉ.केके पन्त के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।कार्यशाला में एसएसईएसएस संस्था के संरक्षक पूर्णानन्द गोस्वामी ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार यह कार्यशाला भविष्य में इन शिक्षकों के माध्यम से विज्ञान प्रचारक प्रसारक तैयार करेगी। खेल खेल में विज्ञान किस प्रकार सीखा जाता है किस प्रकार बेकार पड़ी वस्तुओं से एक प्रयोगशाला विकसित कर सकते हैं इस प्रकार के बहुत से प्रयोग संस्था के प्रशिक्षक वरिष्ठ वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने प्रतिभागियों को सिखाए। विशिष्ट अतिथि डॉ.जी.सी. पंत ने कहा कि हर एक शिक्षक अपने ज्ञान के माध्यम से और विज्ञान के साथ जुड़कर समाज में फैले अंधविश्वासों को इस प्रकार की कार्यशाला के अनुभव से दूर कर सकता है।मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे ने कार्यशाला को महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए लाभकारी बताया।उन्होंने खेल खेल में विज्ञान के प्रयोगों को सिखाने को सराहा।कार्यशाला में छन्नी में पानी रोकना, वायु दबाव के प्रयोग,ध्वनि प्रसारक,भारोत्तोलन, अपकेंन्द्रीय दबाव सम्बन्धी प्रयोग,पानी से दीपक जलाना आदि प्रयोग सिखाए गए।कार्यशाला में एसएसईएसएस के अध्यक्ष करन डोगरा, रोहिणी, शुभम नेगी, आकाश, संदीप,डॉ.सुमन कुमार,डॉ.दीप चन्द्र पाण्डे, डॉ.भावना पन्त सहित अनेक प्राध्यापक,शोधार्थी एवं बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |