नमामि गंगे के तहत पीएनजी महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को किया जागरूक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,न्यूज़ डेस्क।पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार जगमोहन गुप्ता ने पहुंच कर आयोजित एक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही पूरे देश में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को नदियों की स्वच्छता सफाई व संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम नदी उत्सव के तहत मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त अपने मन की बात में नदी उत्सव मनाने का आह्वान पूरे देश में किया था यह उसे 4 साल से मन रहा था तथा इस कार्यक्रम को अब गंगा उत्सव के बदले नदी उत्सव में तब्दील कर दिया है और 2200 किलोमीटर की एक यात्रा भी शुरू हुई । जो 2 दिन पूर्व वापस आई है जिसके बाद नदी उत्सव की शुरुआत हुई है यह कार्यक्रम देश के 22 राज्यों के 170 जिलों में आयोजित हो रहा है उन्होंने सभी लोगों से नदी को बचाने का आह्वान किया है । कार्यक्रम में मौजूद रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी शिरकत करते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के साथ ही नदियों की स्वच्छता व पवित्रता को बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे ने की जबकि संचालन डॉक्टर डीएन जोशी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |